मंगलवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में गोपालगंज के कलेक्ट्रेट में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जहा डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक के दौरान डीएम ने रबी सीजन में गोपालगंज को प्राप्त हुए उर्वरकों की जानकारी ली और उर्वरक निगरानी समिति के सदस्यों से कई सुझाव लिए। साथ ही जिले के किसानों को उर्वरकों की कमी न हो इसके लिए डीएम ने निर्देश जारी किया है। बता दें कि इस दौरान बैठक में कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी, मंत्री सुनील कुमार के प्रतिनिधि और विधायक हथुआ के प्रतिनिधि मौजूद थे।
गोपालगंज : कृषि विभाग के तत्वावधान में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित।
