शनिवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने गोपालगंज के अलग-अलग जगहों पर बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की थी। खबर के अनुसार, बिजली कंपनी के जेई राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गोपालगंज के भोरे प्रखंड के रेफरल अस्पताल के गेट के सामने स्थित डॉ. जीडी रंजन के निजी क्लीनिक पर छापेमारी की थी, जिस दौरान उन्हें बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने की बात पता चली। इसलिए अधिकारियों ने करवाई करते हुए उन पर 1 लाख 17 हजार 881 रुपए का जुर्माना लगाया है और रामपुर गांव निवासी जमालुद्दीन मियां सहित रेडवरिया शुक्ल गांव के निवासी किताबु मियां पर भी 12 हजार 255 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
गोपालगंज : बिजली चोरी को लेकर तीन लोगों पर लगाया गया जुर्माना।
