गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित मधुसरेयां गांव में महावीरी अखाड़े में अश्लील डांस कराने हेतु 53 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने केस दर्ज किया है। खबर के अनुसार, करीब छह अखाड़ा समितियों द्वारा मंगलवार को मधुसरेयां गांव में आयोजित महावीरी अखाड़े में महिला डांसरों को बुला कर भोजपुरी गीतों पर अश्लील नृत्य करवाया गया था और प्रशासन की मनाही के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाया गया था। साथ ही धारदार हथियार लिए हुए कई युवक भी अखाड़े में शामिल हुए थे।
गोपालगंज : 53 लोगों पर महावीरी अखाड़े में अश्लील डांस कराने को लेकर केस दर्ज।
