शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में स्थित स्थानीय सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर लगाया गया था, जहां 465 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई थी। एमओआईसी डॉ. अनिल कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, जांच की गई महिलाओं में से 15 गर्भवती महिलाओं में ब्लड की कमी पाई गई, जिन्हे आयरन विटामिन और अन्य आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई। तो वही, एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं को सदर अस्पताल गोपालगंज में रेफर किया गया।
गोपालगंज : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 465 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच।
