गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव में हुए किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अनुसार जमीनी विवाद के चलते दो सितंबर की शाम को आरोपियों ने 34 वर्षीय बृजलाल सिंह की धारदार तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। आरोपियों की पहचान गणेश डुमर गांव निवासी बालिंद्र सिंह, छोटेलाल सिंह, चंदन सिंह और रामदेव सिंह के रूप में हुई हैं।
गोपालगंज : जमीन विवाद को लेकर किसान की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।
