गोपालगंज : जमीन विवाद के चलते 12 लोगों को स्कॉर्पियो से कुचला।


Gopalganj: 12 people crushed 12 people due to land dispute.

सोमवार की सुबह गोपालगंज के फुलवरिया थाने के अंतर्गत चतुर्भुज गांव में जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने स्कॉर्पियो से बारह लोगों को कुचल दिया। जिस दौरान उस्मान मियां नाम के एक व्यक्ति की मौत हुई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जख्मी लोगों की पहचान मुसाफिर मियां, नौशाद मियां, काशिम मियां, नूर आलम मिया, चांद मोहम्मद मियां, अली मियां, इरफान मियां, नासिर मियां, लडन मियां, सोहैल मियां और मदीना खातून के रूप में हुई हैं। तो वही पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले रोजादीन मियां, उसके बेटे और स्कॉर्पियो चालक रिजवान अली को गिरफ्तार कर लिया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen