घाटना गोपालगंज के उचकागांव थाना के जगरनाथ गांव की है जहां एक 10 साल के छात्र विजय कुमार का कत्ल उसके दोस्तों ने मिल के कर दिया.बताया जा रहा है कि विजय कुमार और उसके दोस्त के बीच स्कूल में लड़ाई हुई थी,, घर आकर दोनों दोस्त साइकिल से बगल वाले नहर के पास गए,जहां उसके दोस्तों ने धारदार चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दिया, बीच बचाव करने गए 50 वर्षीय परमेश्वर बैठा पर भी हमला कर दिया जिस से ओ भी जख्मी हो गए.परमेश्वर बैठा को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.गांव में तनाव का माहोल बना हुआ है, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गस्त पे है और ममले की जांच कर रही है
चौथी कक्षा में पढ़ने वाले दोस्तों ने मामुली सी मारपीट में किया बेरहमी से दोस्त का कत्ल
