चौथी कक्षा में पढ़ने वाले दोस्तों ने मामुली सी मारपीट में किया बेरहमी से दोस्त का कत्ल


Friends studying in fourth grade brutally murdered friend

घाटना गोपालगंज के उचकागांव थाना के जगरनाथ गांव की है जहां एक 10 साल के छात्र विजय कुमार का कत्ल उसके दोस्तों ने मिल के कर दिया.बताया जा रहा है कि विजय कुमार और उसके दोस्त के बीच स्कूल में लड़ाई हुई थी,, घर आकर दोनों दोस्त साइकिल से बगल वाले नहर के पास गए,जहां उसके दोस्तों ने धारदार चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दिया, बीच बचाव करने गए 50 वर्षीय परमेश्वर बैठा पर भी हमला कर दिया जिस से ओ भी जख्मी हो गए.परमेश्वर बैठा को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.गांव में तनाव का माहोल बना हुआ है, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गस्त पे है और ममले की जांच कर रही है

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen