शनिवार को गोपालगंज के मंगलपुर चेक पोस्ट के समीप से जादोपुर थाने की पुलिस ने शराब की खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेतिया जिले में स्थित भगवानपुर गांव के निवासी रविशंकर सिंह, संजय सिंह सहित बरदाहा गांव के निवासी गिल्लो कुमार यादव व निरंजना गांव के निवासी रामाकांत यादव के रूप में हुई है। पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जादोपुर थानाध्यक्ष विकास पांडेय के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी और इसी दौरान शक के आधार पर पुलिस ने तस्करों के बोलेरो वाहन को पकड़ लिया। जांच के दौरान बोलेरो की छत पर बने तहखाने से 215.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
शराब तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार।
