गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में स्थित जलालपुर के एक पूजा स्थल में एक महीने पहले तोड़फोड़ की गई थी और वहा प्रतिमा सहित अन्य सामानों की भी चोरी हुई थी। जिसके बाद बुधवार को पुजारी रामअयोध्या दास के आवेदन पर इसी मामले में पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में गांव के ही निवासी रामपुकार राय, बिंद राय, अनुज दास, मुकेश राय, जयप्रकाश राय को आरोपित किया गया है।
पूजा स्थल पर तोड़फोड़ व चोरी करने के आरोप में पांच पर केस दर्ज।
