नाला का मुहाना बंद रहने व नदी पर अतिक्रमण से किसान परेशान।


Farmers upset due to the drainage of the drain and encroachment on the river.

गोपालगंज के सदर व मांझा प्रखंड में स्थित कई गांवों के किसान नदी पर अतिक्रमण से और धनखड़ नाला का मुहाना बंद रहने एक कारण एक दशक से परेशान हैं। साथ ही इन समस्याओं के कारण किसानों के हजारों एकड़ की खेत में जलजमाव होता हैं, जिससे फसलों की खेती नहीं हो पा रही है। तो वही, धनखड़ नाला बंद होने के कारण प्रमंडल के 70 हजार हेक्टेयर खेत की सिंचाई भी नहीं हो पाती है और इस नाले का स्लूइस गेट वर्ष 2003 से ही बंद है। इन समस्याओं को लेकर किसानों ने कई बार विभाग को पत्र लिखा, आंदोलन भी किया, लेकीन जल संसाधन विभाग व जिला प्रशासन की उदासीनता से उचित कार्रवाई अब तक नहीं हुई हैं।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen