खुद को नाबार्ड का अधिकारी बताकर 109 महिलाओं से ठगी करने वाले ठग को गोपालगंज के न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की कोर्ट ने 3 वर्ष का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है और अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। बता दे की, पूर्वी चम्पारण के निवासी अमित कुमार सिंह ने खुद को नाबार्ड का ऑफिसर बताकर 109 जीविका दीदियों को तीन-तीन लाख रुपए दिलवाने का प्रलोभन देकर उनसे 16-16 हजार रुपए लूट लिए थे।
फर्जी नाबार्ड अधिकारी को 3 साल कैद की सजा।
