हसनपुरा में ईवीएम सीलिंग, 25 मई को मतदान


EVM sealing in Hasanpura, voting on 25 May

हसनपुरा में ईवीएम की सीलिंग की गई है, जहां 25 मई को मतदान होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के नेतृत्व में सभागार में ईवीएम की सीलिंग कार्य मंगलवार को किया गया। उपचुनाव के लिए ईवीएम की सीलिंग हरपुर कोटवा पंचायत के रिक्त वार्ड में किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कार्य किया गया और इंजीनियर किरण की देख रेख में हुआ। चुनावी सामग्री के साथ पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मी 24 मई को बूथ पर पहुंचेंगे। चुनाव के बाद ईवीएम को बज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। उक्त वार्ड में मतदान 25 मई को होगा और मतगणना 27 मई को होगी। प्रत्याशियों का प्रचार पूरा हो जाएगा और पंचायत में चुनावी माहौल गहमा-गहमी बढ़ रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen