मंगलवार को गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में स्थित कुईसा खुर्द गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में अचानक आग लग गई। खबर के अनुसार, आग गांव के निवासी अवधेश चौहान, पूजा चौहान और संजय चौहान के घर में लगी थी। तो वही, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक हजारों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी। हालाकी, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
बिजली के शॉर्ट सर्किट से घरों में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख।
