नए साल 2024 में गोपालगंज के बरौली प्रखंड के सड़कों की अठारह प्रमुख योजनाएं पूरी होने वाली हैं, जिनमें से कई योजनाएं कई वर्षों से लंबित हैं। बता दें कि 40 लाख रुपए की लागत से थाना चौक से दुबे टोली से होते हुए बाजार तक जाने वाली सड़क का नव निर्माण किया जाएगा। तो वही, 12 लाख रुपए की लागत से वार्ड नम्बर दो में स्थित छठ माई स्थान से बरौली से होते हुए देवापुर जाने वाली पिच सड़क में मिलने वाली बदहाल सड़क का निर्माण किया जाएगा और 26 लाख रुपए की लागत से वार्ड नम्बर 4 में स्थित सोलिंग सड़क का निर्माण कार्य इस समय टेंडर में है।
गोपालगंज के सड़कों की अठारह प्रमुख योजनाएं पूरी होने उम्मीद।
