वाहन जांच अभियान के दौरान एक ही दिन में 1 लाख 19 हजार जुर्माना वसूला गया।


During the vehicle investigation campaign, 1 lakh 19 thousand fine was charged in a single day.

शुक्रवार को गोपालगंज में स्थित कौशल्या चौक, आंबेडकर चौक और बंजारी चौक सहित पूरे जिले में एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस के साथ यातायात थाना की पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया था, जहा इस अभियान में बिना सीट बेल्ट के चार पहिया चालकों, अवैध तरीके से वाहन पार्क करने वाले चालकों और बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक चालकों से पुलिस ने जुर्माना वसूला। तो वही, यातायात पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, इस वाहन जांच अभियान के दौरान एक ही दिन में 1 लाख 19 हजार जुर्माना वसूला गया था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen