मेन्टेनेंस के कारण ट्रांसमिशन लाइन से दिनों तक बिजली आपूर्ति होगी।


Due to maintenance, there will be power supply from the transmission line for days.

शनिवार व रविवार को गोपालगंज के अरार मोड़ पर स्थित पावर ग्रिड की 220 केवी एमटीपीएस ट्रांसमिशन लाइन में हो रहे मेन्टेनेंस कार्य को लेकर पूरे गोपालगंज जिले में रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति होगी। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह दस बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक मेंटेनेंस कार्य दोनों दिन चलता रहेगा और इस दौरान अमनौर व सीवान ग्रिड से निकली कुछ 33 हजार केवीए लाइन में रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen