नशे की लत ने युवकों को बाइक चोर बना दिया


Drug addiction makes three youths a thief: four bikes recovered, attempts to find members of the gang

बिहार के गोपालगंज जिले में नशे की लत ने तीन युवकों को बाइक चोर बना दिया है। पुलिस ने इन चोरों को पकड़ा है और चोरी की चार बाइक बरामद की है। चोरों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है और ये कुचायकोट थाना के रामपुर माधा गांव के बताए जा रहे है। इन चोरों को गिरोह के सरगना तथा और सदस्यों को पकड़ने  के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। इन तीनो के पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया गया है जिसमें बाइक खरीदने वाले का नंबर है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen