अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में उपनयन संस्कार की तैयारी पर चर्चा


Discussion of preparation for Upanayan Sanskar in the meeting of All India Brahmin Mahasabha

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में उपनयन संस्कार के लिए तैयारी की चर्चा हुई। इस बैठक में बथनाकुटी स्थित बाबा दोनाशुक्ल ब्रहम स्थान पर 21 मई को होने वाले सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के तैयारी की समीक्षा की गई। इस संस्कार में 51 बटुकों का उपनयन किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम के तैयारियों का रूपरेखा बनाई गई, जिसमें यज्ञोपवीत संस्कार समिति के आयोजकों ने भी विचार रखा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen