गोपालगंज,उचकागांव में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दिव्यांगता कैंप का आयोजन 6 व 8 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया जाएगा। यह कैंप 0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांगों के लिए होगा जिसमें दिव्यांगता की जांच व मूल्यांकन किया जाएगा। कैंप में दिव्यांगों के जांच व मूल्यांकन के लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है। कैंप में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल, सदर अस्पताल और उचकागांव अस्पताल के चिकित्सकों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी लाल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर ऐसे वंचित दिव्यांगों को सूचना उपलब्ध कराने की मांग की है।
उचकागांव- स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दिव्यांगता कैंप का आयोजन
Add DM to Home Screen