प्रशासन के निर्देश के बाद भी उपवितरणी व जलवाहा की सफाई शुरू नहीं हुई।


Despite the instructions of the administration, cleaning of the presiding and Jalwaha did not start.

मनरेगा योजना के तहत प्रशासन के निर्देश के बाद भी गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड में स्थित हथुआ शाखा नहर और उससे निकलने वाली उपवितरणी व जलवाहा की सफाई कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। सारण नहर गंडक प्रमंडल भोरे के कार्यपालक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार, सफाई कार्य बंद होने के कारण नहर में पानी नहीं दिया जा रहा है और 25 जनवरी को ही प्रखंड कार्यालय में स्थित सभागार में डीडीसी अभिषेक रंजन ने मनरेगा कर्मियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर सफाई कार्य शुरू करने के लिए कहा था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen