गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किट के अभाव में कोरोना की जांच नहीं हो रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण का जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। तो वही, अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों की जांच एंटीजन किट आने के बाद कराई जाएगी।
विभागीय निर्देश के बावजूद किट के अभाव में नहीं हो रही है कोरोना की जांच।
