गोपालगंज में ट्रेन से कटकर सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत।


Death of retired teacher cut off from train in Gopalganj.

गोपालगंज: मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के थाना छपरा रेलखंड पर थावे गोपालगंज के बीच तुरकहा रेलवे फाटक के समीप ट्रेन कि चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चौराहा गांव निवासी 55 वर्षीय नसीमुद्दीन अहमद के रूप में हुई है।

6 वर्ष पहले रिटायर हुए शिक्षक का मानसिक संतुलन सही नहीं था

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मंगलवार की सुबह घर से निकले थे काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसी क्रम में उन्हें पता चला कि तुरकन्हा रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद परिजन वहां गए तो उन्होंने शव को देखकर पहचान की। परिजनों ने बताया कि नसीमुद्दीन अरुणाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालय में शिक्षक के रूप में तैनात थे। 6 वर्ष पहले रिटायर हुए थे। तब से घर पर ही रहते थे। उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

​​​​​​मौके पर पहुंची नगर थाना व रेलवे पुलिस

घटना की सूचना मिलते हैं गोपालगंज नगर थाना पुलिस के एसआई संजय कुमार सिंह एवं थावे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अब्दुस सलाम खां पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज, मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

इस संदर्भ में नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen