आज तड़के सुबह टहलने के लिए निकले प्रॉपर्टी डीलर सह आरजेडी नेता राजेश यादव के ऊपर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर बाइक से आए और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए। यह घटना कौशल्या चौक गोसाई टोले की है जहां आनन-फानन में उन्हें सादर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। राजेश यादव वर्तमान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी रिस्तेदार भी है।
लालू परिवार के करीबी पर जानलेवा हमला, गोरखपुर रेफर।
