गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर लूट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ प्रांजल के अनुसार 20 जुलाई को भलुआ गांव निवासी बालाजी पासवान को चार अज्ञात अपराधियों ने मदद के बहाने अपने कार में बैठा लिया। मांझागढ़ एनएच 27 कोईनी ओवर ब्रिज के पास पहुंचते ही आरोपियों ने गाड़ी रोक कर हथियार के बल पर पीड़ित से 1 लाख 17 हजार रुपए और दो एटीएम लूट लिए। जिसके बाद पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कार, 3000 रुपए, दो एटीएम कार्ड बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुरेश सिंह, विनय सहनी, कृष्णा सहनी और जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई हैं।
हथियार का भय दिखाकर लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार।
