वर्ष 2022-23 व 2023-24 के लिए सीवान के 154 स्कूलों में बीओओ मॉडल के आईसीटी लैब अधिस्थापित किया गया है, ताकि बच्चों को तकनीकी शिक्षा में बेहतर बनाया जा सके। इसी दौरान खबर मिली है कि विभाग अधिस्थापित आईसीटी लैब के संचालन को लेकर जांच करने वाली हैं और आईसीटी लैब में मौजूद सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। तो वही, तीन सदस्यीय टीम का इस जांच के लिए गठन किया गया है।
सीवान के 154 स्कूलों के कंप्यूटर लैब की होगी जांच।
