गोपालगंज के ब्रह्माइन और ढोढा गांव के बीच नहर के पास एक मोटरसाइकिल सवार डाटा ऑपरेटर को तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने चाकू मार दिया है। जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान सिसवानिया गांव के निवासी कामेश्वर पांडेय के पुत्र अंकुर कुमार पांडेय के रूप में हुई हैं। खबर के अनुसार युवक उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाटा ऑपरेटर काम किया करता है। ड्यूटी में जाते दौरान तीन अज्ञात युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
बाइक सवार युवकों ने अस्पताल कर्मी को चाकू मारा।
