सशस्त्र अपराधियों ने अंधाधुंध की फायरिंग।


Bike riders armed criminals fired indiscriminately in the filled market.

सोमवार की देर शाम सिवान के जीबीनगर थाना क्षेत्र के पचरुखी रोड पर स्थित तरवारा बाजार के साहू ग्रैंनस्टोर दुकान पर बाइक सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस दहशत भरे घटना के बाद दुकान के संचालक राजेंद्र कुमार साह ने थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया। राजेंद्र कुमार साह के अनुसार, इस फायरिंग घटना से पहले अज्ञात अपराधियों 30 लाख रुपए की मांग कर उन्हे धमकी दी थी, जिसके कुछ देर बाद ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen