गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बढ़ेया चिमनी के समीप एक फरवरी को फाइनेंस कर्मी गौतम प्रसाद से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों की पहचान बरौली थाना क्षेत्र में स्थित बढ़ेया टोली गांव के निवासी अमृतराज शिवम व सुकेश महतो के रूप में हुई है। साथ ही, आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो मोबाइल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई नगद रुपए और एक लूटे गए बैग को बरामद किया है।
फाइनेंस कर्मी से हुई लूटपाट के मामले में बड़ा खुलासा।
