गोपालगंज के बैकुंठपुर के कई लोग पीएम आवास योजना के तहत राशि लेकर घर का निर्माण पूरा नहीं कर रहे है। इसी मामले में गुरुवार को बीडीओ अशोक कुमार ने बंगरा पंचायत में इस योजना की जांच की और 30 नवंबर तक कई लाभुकों को आवास निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया। बीडीओ अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 78 मामले लंबित हैं। 2019-20 में बीस आवास, 2020-21 में 23 आवास और 2016-17 एवं 2017-18 में सर्वाधिक आवास अभी भी अपूर्ण हैं। नोटिस जारी होने के बाद भी अगर आवास का निर्माण पूरा नहीं किया गया तो लाभुकों के खिलाफ सरकारी राशि गबन के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा।
बीडीओ ने 30 नवंबर तक अधूरे आवास का निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।
