अवैध संबंध का विरोध करने पे बेरहमी से हत्या।


Arrivally murdered on opposing illegal relations.

गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में अवैध संबंध का विरोध करने पे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, बेरहमी इस तरह की गई की उसका गर्दन तोड़ा गया और उसकी नाखून भी निकल ली गई। मृतक की पहचान गांव बड़की मगहिया निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र दीना कुमार के रूप में हुआ है।बताया जा रहा है दीना के चार भाई है जिसमे दीना सबसे छोटा है ।दीना के एक भाई की मौत हो जाने पर उसकी भाभी लक्ष्मी दुबारा शादी नही की,उसके भाभी का अवैध संबंध उसके पति के ममेरे भी से बताया जा रहा है, जिसका दीना ने विरोध किया था। इसलिए सक जताया जा रहा है की दीना के मौत के पीछे उसका ममेरा भाई रंजन कुमार का ही हाथ है।पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और मामले को बारीकी से देख रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen