गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 72 पशुओं को बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तस्करों की पहचान इमरान, तनवीर और मोहम्मद रईसु के रूप में हुई हैं। पुछताछ के बाद पुलिस ने सभी पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और बरामद किए गए सभी पशुओं को सीवान पशु आश्रय में भेजा गया है। इन पशुओं में 26 भैंस और 46 पाड़ा शामिल है, जिनको गोपालगंज के कोइनी से लाया गया था।
गोपालगंज में पशुओं की तस्करी, वाहन जांच के दौरान 3 तस्कर गिरफ्तार।
Add DM to Home Screen