गोपालगंज के कैथवलिया गांव में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी


An FIR lodged by the other party in the assault case in Kathwalia village of Gopalganj

गोपालगंज के कैथवलिया गांव में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोग लाठी-डंडे से लैस होकर ऋषि बासफोर के करकट को तोड़ने के बाद मुर्गी को मार दिया। जब ऋषि बासफोर ने इसका विरोध किया तो उन्हें और उनके भाई मुकेश बासफोर, मोहन बासफोर को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में घायल लोगों के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen