गोपालगंज के कैथवलिया गांव में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोग लाठी-डंडे से लैस होकर ऋषि बासफोर के करकट को तोड़ने के बाद मुर्गी को मार दिया। जब ऋषि बासफोर ने इसका विरोध किया तो उन्हें और उनके भाई मुकेश बासफोर, मोहन बासफोर को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में घायल लोगों के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गोपालगंज के कैथवलिया गांव में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
Add DM to Home Screen