गोपालगंज में पति और भाभी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी की हत्या करने की कोशिश की है। पुलिस के अनुसार माघर गांव निवासी संटू प्रसाद की शादी गुड्डी देवी से 2009 में हुई थी। शादी के चार साल बाद पीड़िता के पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध बना। पीड़िता जब उनके अवैध संबंध का विरोध करने लगी तब पति उसके साथ मारपीट करने लगा। गुरुवार को घूमने की बात कह आरोपी अपनी पत्नी को अपने साथ सत्तर घाट के पास गन्ने के खेत में ले गया। जहा आरोपी ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोट कर जान लेने की कोशिश की। जिसके बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। स्थानीय लोगों से इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को बेहोशी की हालत में गन्ने के खेत से बरामद कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।
देवर-भाभी के अवैध रिश्ते में रोड़ा बनी पत्नी, दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की कोशिश।
