गोपालगंज के न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के हॉस्टल में नर्सरी के छात्र की हत्या होने के बाद पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने बच्चे का दाह संस्कार करने से मना कर दिया है। मृतक के दादा लक्ष्मी सिंह ने स्कूल के निदेशक पंचालाल गुप्ता, प्राचार्य दिलीप कुमार साह, छात्रवास के वार्डन माधव कुमार समेत विद्यालय के अन्य कर्मियों के ऊपर फुलवरिया थाने में केस दर्ज कराया था। परिजनों के अनुसार प्रबंधक की लापरवाही के कारण स्कूल के छात्रावास में उनके बच्चे की हत्या हो जाती है और स्कूल कर्मचारी उससे अनजान थे। उनको सक है की स्कूल के निदेशक ने षड्यंत्र के तहत इस हत्या को अंजाम दिया है। केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने स्कूल कर्मचारियों की गिरफ्तारी नहीं की है। जिस वजह से परिजनों ने यह कदम उठाया है।