जातीय गणना कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में और तय समय मे एप डाउनलोड नहीं करने पर अंचल अधिकारी वैभव शुक्ल ने 14 प्रगणकों के खिलाफ शोकाज जारी किया है। उन्होंने बताया कि श्यामपूर नया टोला की शिक्षिका जाहिदा परवीन, सवनही जगदीश के परमहंस चौधरी सहित करीबन 12 प्रगणकों को इस मामले मे दोषी पाया गया है और उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
लापरवाही बरतने के आरोप में कार्यवाही।
