बिहार के गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव में पिछले कुछ वर्षों से अवैध बंदूक बनाने की फैक्ट्री चल रही थी, जिसको पुलिस की एसआईटी टीम ने पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक्शन लेते हुए एसआईटी टीम ने उस मकान पर छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में पुलिस टीम ने बंदूक बनाने संबंधित कई सामना बरामद किया। एसआईटी टीम को इस कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा।
गोपालगंज जिले में चल रही अवैध बंदूक फैक्ट्री का बिहार एसआईटी ने किया पर्दाफाश ।
