गोपालगंज,बिहार परिवाहन विभाग ने गाड़ियों के चैकिंग का अभियान चलाया हुआ है,इसी क्रम में एमवीआई सुनील कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान लगभग 32 गाड़ियों का चालान काटा जिससे लगभग 6.6 लाख रुपया वसूला गया।
परिवाहन विभाग का कहना है लोग यातायात नियम का पालन नहीं करते है जिससे आए दिन एक्सीडेंट होते रहता है।परिवाहन विभाग की टीम लोगो को जागरूक भी कर रही है। गोपालगंज में चेकिंग के दौरान एमवीआई सुनील कुमार ने बताया कि परिवाहन विभाग की टीम गाड़ियों का कागजात,सीटबेल्ट, हेल्मेट, लाईसेंस , रूट परमिट इत्यादि चेक कर रही है।परिवाहन विभाग की टीम का मेन मकसद लोगो को गाड़ी चलाते समय उनके दियित्यो को बताना है न की लोगो को परेशान करना।
Add DM to Home Screen