गोपालगंज के चौऊतरवा गांव में जमीन विवाद से हुई मारपीट, एक महिला की मौत ?


A woman died due to land dispute in Chauutarwa village of Gopalganj, a woman died

गोपालगंज ,कटेया थाना क्षेत्र के चौऊतरवा गांव में चार कट्ठा जमीन विवाद के चलते मंगलवार को हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बहारन भगत की पत्नी मरगछिया देवी है। जख्मी लोगों में उनके पति बहारन भगत, रामसागर, सुनैना देवी, धनंजय सिंह और विकास सिंह शामिल हैं। जख्मियों ने बताया कि आरोपियों ने जमीन मामले में फैसले के लिए बुलाया था जिसके बाद वे लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen