शुक्रवार को गोपालगंज के कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जहा डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी मौजूद रहे। इस बैठक में पीएचईडी विभाग को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायतों में वार्ड स्तर पर सर्वे कराने को कहा गया, ताकि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति का पता लगाया जा सके। तो वही स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को चालू स्थिति रखने को कहा गया।
डीएम की अधक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित।
