बुधवार को गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड में स्थित महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव में एक अधेड़ की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हुई है और मृतक की पहचान राधेश्याम राय के रूप में हुई है। दरअसल, बारिश होने के कारण मृतक का अर्द्ध निर्मित मकान गीला हो गया था और घर के अंदर गुसते ही मृतक दीवार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया था। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।
करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत।
