शनिवार को गोपालगंज में आने वाले 9 मार्च को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बीमा कंपनियों सहित दावा कर्ताओं के वकीलों की बैठक आयोजित की गई। तो वही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश - सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश मालवीय के निर्देश पर और प्राधिकार के सचिव प्रमोद कुमार महथा की देखरेख में आयोजित इस बैठक के दौरान एमएसीटी वादों के निष्पादन संबंधी कार्य के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रतिभागियों के बीच विभिन्न वादों पर कई चर्चाए भी की गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर वकीलों की बैठक आयोजित।
