शनिवार को गोपालगंज के कोन्हवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और चाकू से हत्या करने की कोशिश हुई। खबर के अनुसार कोन्हवा गांव निवासी हरिहर साह का उनके पड़ोस के लोगों के बीच भूमि विवाद चल रहा है। जिस दौरान एक पक्ष के लोगों ने एक ही परिवार के सदस्य हरिहर साह, अंशु कुमारी, जया कुमारी, सुशीला देवी और राज कुमारी को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। उसके बाद घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव भी किया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का बयान दर्ज करवाने में जुट गई है।
भूमि विवाद में चाकू से हुआ हमला, एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत गंभीर।
