73 वर्षीया महिला की बाइक से गिर जाने से मौत


73 -year -old woman died after falling from a bike, the accident was referred to the hospital

बिहार के गोपालगंज जिले में एक वृद्ध महिला की बाइक से गिर जाने से मौत हो गई । लोगो के अनुसार, 73 वर्षीया राधिका कुंवर बाइक सवार होकर बैकुंठपुर थाने के खजुहट्टी गांव से डॉक्टर के पास जा रही थीं। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर पड़ीं। इस हादसे में राधिका कुंवर की मौत हो गई जबकि उनके पोते, निशांत कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन चिंताजनक हालत में उन्हें गोपालगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen