गोपालगंज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ विशेष अभियान में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इन आरोपियों में शराब बेचने वाले 14 और शराब के सेवन करने वाले 32 आरोपी शामिल हैं। जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। फिर भी आए दिन शराब की तस्करी की जा रही हैं। इसीलिए नोडल रेड के तहत यह करवाई की गई हैं।
शराब के खिलाफ विशेष अभियान नोडल रेड के तहत 46 आरोपी गिरफ्तार।
