एक बार फिर गोपालगंज के 42 कुख्यात फरार अपराधियों को गिरफ्तार करवाने के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है और इस बार इनाम की राशि 15 से 25 हजार रुपए तक रखी गई है। साथ ही, एसपी स्वर्ण प्रभात ने कटेया थाने के मगहिया गांव के निवासी तिलक खटिक, रामानंद मांझी, खजुरहां गांव के निवासी गिरिश राम, बेलवा गांव के निवासी आशुतोष दुबे जैसे आरोपियों के बारे में सूचना देने के लिए 9431822991 मोबाइल नंबर को जारी किया है।
42 अपराधियों को गोपालगंज पुलिस ने इनामी घोषित किया।
