बिहार के गोपालगंज जिले में 251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ के निर्मित शक्ति कलश रथ मंगलवार को पहुंचा। गायत्री परिवार और युवा प्रकोष्ठ ने रथ का भव्य स्वागत किया। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने बताया कि गोपालगंज में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक होने वाले महायज्ञ के निर्मित शक्ति कलश का रथ पहुंचा है। यह रथ तीन दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करेगा। गायत्री परिवार ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से निवेदन किया है कि इस पावन पवित्र रथ का दर्शन करें और सहयोग करें।
251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ: गोपालगंज में शक्ति कलश रथ की आगमन
                        
                        
                        
                        
                        
    Add DM to Home Screen