बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में 20 झोपड़ीनुमा घर राख।


20 slum houses in an electric shot circuit fire.

सोमवार की सुबह करीब पांच बजे गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में स्थित सडार गांव में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में 20 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, पछिया हवा के कारण आग की लपटें तेज हो गईं और आग ने एक के बाद एक घर को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने से करीब 20 परिवार प्रभावित हुए और उनके लाखों का सामान जल कर राख हो गया। साथ ही खूंट से बंधी 10 बकरियां भी जिंदा जल कर मारी गई। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen