रोजगार भर्ती अभियान के तहत 14 युवाओ को मिला नियुक्ति पत्र।


14 youths received appointment letters under direct employment recruitment.

गुरुवार को गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में सीधे रोजगार भर्ती अभियान के तहत और दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत जीविका की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में सिक्योरिटी गार्ड की बहाली की गई थी, जहा जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई गरीब दीदियों के परिवार के कई युवा शामिल हुए और इनमे से 14 युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तो वही, इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मुकुल उपाध्याय, विजय कुमार, आशुतोष कुमार मंशि शर्मा, अनामिका कुमारी, प्रीतम सहित अनुपम कुमार मौजूद रहे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen