गुरुवार को गोपालगंज के बथुआ बाजार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में महावीरी अखाड़ा मेला संपन्न हुआ, जहां जिले के विभिन्न गांव से 12 अखाड़ा शामिल हुए थे। अखाड़ा मेले के दौरान लाठी व डंडा भांजकर युवाओं ने शौर्य प्रदर्शन किया और श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे लगाए। मेले में निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मी भी चप्पे- चप्पे पर तैनात थे। साथ ही दो ड्रोन कैमरे प्रशासन की तरफ से मेले में लगाए गए थे।
गोपालगंज के महावीरी अखाड़ा मेले में विभिन्न गांव से 12 अखाड़ा शामिल हुए।
