मुख्यालय की टीम की जांच के दौरान गोपालगंज में मिली 11 जर्जर सड़के।


11 dilapidated roads found in Gopalganj during the investigation of the headquarters team.

पटना से ग्रामीण कार्य विभाग की मुख्यालय से पहुंची टीम ने ऑनलाइन जांच मोबाइल एप के माध्यम गोपालगंज के ग्रामीण सड़कों की जांच शुरू की थी। पहले दिन अधिकारियों ने गोपालगंज वन, टू व हथुआ के 30 सड़कों की जांच की और जांच के दौरान गोपालगंज वन के दस में से तीन, हथुआ की दस में से तीन सड़कें और गोपालगंज टू के दस में से पांच सड़के पूर्ण रूप से जर्जर पाई गई। जबकि पांच वर्षों तक इन सड़कों का मेन्टेनेंस करना था। जिसके बाद गोपालगंज वन, टू व हथुआ डिविजनों के कार्यपालक अभियंताओं से टीम ने इन सड़कों का मेन्टेनेंस कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen